Saturday, November 1, 2025
Homeअपना शहरनिहाल बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में निहाल बाबा में लगेगा मेला...

निहाल बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में निहाल बाबा में लगेगा मेला जलेगा रावण आप सभी सादर आमंत्रित समय व्यूज समाचार सेवा

निहाल बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में निहाल बाबा में लगेगा मेला जलेगा रावण आप सभी सादर आमंत्रित


समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_निहाल बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में निहाल बाबा में लगेगा मेला जलेगा रावण आप सभी सादर आमंत्रित आप को बताते चलें महाराजपुर विधानसभा वार्ड 22 निहाल बाबा मंदिर के बगल में निहाल बाबा सेवक समिति के तत्वावधान में पहला रावण दहन कार्यक्रम किया जाएगा ये जानकारी कार्यक्रम आयोजक निहाल बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह कछवाहा ने प्रेस वार्ता कर दी

जानकारी साथ ही बताया की जहां क्षेत्र एवं आसपास के गांव के लोग अपने परिवार के साथ एवं बच्चों को लेकर दूर नहीं जा सकते हैं वह लोग यहां पर सादर आमंत्रित हैं और यहां पर अच्छी व्यवस्था की गई है साथ ही समय पर रावण दहन किया जाएगा एवं मेले का पूर्ण आनंद ले सकते हैं जिसमें कार्यक्रम आयोजक मुख्य रूप से रहे निहाल बाबा सेवा समिति अध्यक्ष मोहन सिंह कछवाहा एवं सहयोगी आकाश शर्मा आकाश मेडिकल स्टोर, गोलू भैया,वरुण जायसवाल (जयसवाल टेलीकॉम (,सनी कुमार, भानु प्रताप, सौरभ,विजय राजपूत एवं समस्त क्षेत्रवासी मुख्य हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments