Friday, October 31, 2025
Homeअपना शहरमहाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय बिनगवां में मनाया गया महाराजा...

महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय बिनगवां में मनाया गया महाराजा लाखन पासी जी का बड़े ही धूमधाम से एवं मिष्ठान वितरण करके जन्मदिन समय व्यूज समाचार सेवा

महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय बिनगवां में मनाया गया महाराजा लाखन पासी जी का बड़े ही धूमधाम से एवं मिष्ठान वितरण करके जन्मदिन


समय व्यूज समाचार सेवा


कानपुर_महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय बिनगवां में मनाया गया महाराजा लाखन पासी जी का बड़े ही धूमधाम से एवं मिष्ठान वितरण करके जन्मदिन आपको बताते चलें महाराजा बिजली पासी आर्मी के बिनगवां स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में दिनांक 16.10.2025 दिन बृहस्पतिवार को महाराजा लाखन पासी जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम एवं मिष्ठान वितरण करके मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी जी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं नेमहाराजा लखन पासी जी की प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाकर एवं पुष्प अर्पण करके एवं मिष्ठान वितरित करते हुए एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बड़ी ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी ने महाराजा लाखन पासी जी के जीवन के विषय में जानकारी देते हुए संबोधित किया कि महाराजा लाखन पासी जी ने लखनऊ बसाया था इनका जन्म 16 अक्टूबर को लखनऊ में टीले पर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज बना हुआ है वहां हुआ था साथ ही बताया वहां पर महाराजा लाखन पासी जी का किला हुआ करता था 10 11वीं शताब्दी तक रहा उनकी पत्नी का नाम लखनावती था इन्हीं के नाम से लखनऊ का नाम लखनऊ पड़ा साथ ही बताया जब सैयद सलाद मसूद गाजी लखनऊ पर हमला किया था तो उनके प्रमुख सेनापति सैयद हातिम और खातीम ने होली के दिन जब महाराजा लाखन पासी की सेना आराम कर रही थे तब महमूद गजनवी ने हमला किया सन 1000 ई से 1025 ई तक 17 बार हमले किए और हार कर भागे 17 वीं बार महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी के सेना नायक सैयद हातिम और सैयद खतीम ने होली में घेरते हुए राजा कंस राजा लाखन पासी को मार दिया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे खागल पासी महाराजा बिजली पासी आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ योगेंद्र कुमार पासवान महाराजा बिजली पासी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जगदीश नारायण नेशनल ताइक्वांडो कराटे कोच, एडवोकेट रंजन पासी, रामकुमार पासवान पासी प्रकृति संस्थान प्रदेश अध्यक्ष, चंद्रपाल पासवान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, बीरबल पासवान,दामोदर पाल, भगत पाल, कुंवर सूरज पासवान,मुन्ना लाल पासवान कानपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य, ओमकार पासवान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, छोटू पासी टक्कर भाई सुरक्षा व्यवस्थापक, अजय पासी मामा प्रदेश प्रचार मंत्री, RPSS प्रदेश अध्यक्ष विजय लाल पासी, मास्टर रामकुमार वर्मा, शिव शंकर पासी, शैलेंद्र पासवान आदी सैकड़ो समाज के लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments