Friday, October 31, 2025
Homeअपना शहरफैब्रिक चैरिटेबल फाऊंडेशन कानपुर के द्वारा संचालित गोवंश सेवा आश्रम कुम्हपुर कसिगवां...

फैब्रिक चैरिटेबल फाऊंडेशन कानपुर के द्वारा संचालित गोवंश सेवा आश्रम कुम्हपुर कसिगवां कानपुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न समय व्यूज समाचार सेवा

फैब्रिक चैरिटेबल फाऊंडेशन कानपुर के द्वारा संचालित गोवंश सेवा आश्रम कुम्हपुर कसिगवां कानपुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _फैब्रिक चैरिटेबल फाऊंडेशन कानपुर के द्वारा संचालित गोवंश सेवा आश्रम कुम्हपुर कसिगवां कानपुर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 30 अक्टूबर 2025 दिन बृहस्पतिवार को गोपाष्टमी एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान सर्वजीत गौ सेवा संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत में गायों की महत्व और गायों की देश और समाज में उपयोगिता एवं उसके दूध के बारे में बहुत ही विस्तार रूप से अवगत कराया उन्होंने कहा गाय हमारे

जीवन में एक माता की तरह भूमिका निभाती है जिस तरह से हमारे बच्चे अपनी मां का दूध पीकर स्वस्थ होते हैं इस तरह से गाय का दूध पीकर बच्चे स्वस्थ होते हैं गाय हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण रखती है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री बैरिस्टर जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर भी उपस्थित हुए उन्होंने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किया जैसा कि गौ सेवा आश्रम का संकल्प है कि गोपाष्टमी के अवसर पर गरीब और कमजोर तबके की ऐसी कन्याएं उनके परिवार उनकी शादी करने में सक्षम नहीं है उनको चिन्हित करके हर वर्ष गौ सेवा आश्रम परिसर से उनका विवाह किया जाता है जिस क्रम में 06 बालिकाओं का विवाह किया गया जिसमें कुमारी बबली के साथ सचिवेंद्र, कुमारी अर्चना के साथ जगदीश, कुमारी हिमांशी के साथ आकाश, कुमारी उषा के साथ राहुल सैनी, राधा के साथ सागर, कुमारी श्रद्धा देवी के साथ चमन कुमार की शादी संपन्न कराई गई इस अवसर पर इन कन्याओं के सभी नाते रिश्तेदार के साथ-साथ शहर के गढ़मान्य व्यक्ति रहे और आश्रम की तरफ से इन नव विवाहित जोड़ों को गृहस्ती का पूरा सामान जैसे डबल बेड, अलमारी, कुर्सी, टीवी, पंखा, डिनर सेट, और भी बहुत सारे सामान भेट स्वरूप प्रदान किए गए हैं वही सामूहिक विवाह हमारे वैदिक पद्धति के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी आए हुए अतिथियों एवं बारात का स्वागत समाज के वरिष्ठ ऑफिसर्स एवं समाजसेवी डी0 एम कटियार जो लखनऊ से पधारे थे उन्होंने सभी वर्ण का स्वागत तिलक और रचनाकार के सामूहिक विवाह का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम के आयोजन श्री योगेंद्र सचान जी एवं उनके सभी परिवार एवं रिश्तेदार उपस्थित हुए फैब्रिक चैरिटेबल ट्रस्ट फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर कुलदीप गंगवार जी द्वारा किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments