Monday, December 15, 2025
Homeअपना शहरयोगी और मोदी जी एवं कानपुर सांसद रमेश अवस्थी जी की बैनर...

योगी और मोदी जी एवं कानपुर सांसद रमेश अवस्थी जी की बैनर फोटो पर अराजक तत्वों ने थूका वहीं पूर्व पार्षद वार्ड 87 मेनका सिंह ने साफ सफाई कर गंगाजल एवं दूध से नहलाया लगाया तिलक समय व्यूज समाचार सेवा

योगी और मोदी जी एवं कानपुर सांसद रमेश अवस्थी जी की बैनर फोटो पर अराजक तत्वों ने थूका वहीं पूर्व पार्षद वार्ड 87 मेनका सिंह ने साफ सफाई कर गंगाजल एवं दूध से नहलाया लगाया तिलक

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _योगी और मोदी जी एवं कानपुर सांसद रमेश अवस्थी जी की बैनर फोटो पर अराजक तत्वों ने थूका वहीं पूर्व पार्षद वार्ड 87 मेनका सिंह ने साफ सफाई कर गंगाजल एवं दूध से नहलाया लगाया तिलक आपको बताते चलें दिनांक 14/12/2025 दिन रविवार को वार्ड 87 की पूर्व पार्षद मेनका सिंह सेंगर शहर से किसी काम से लौट रही थी जो बारह देवी जूही के पास ही आई हुई थी तभी अचानक उनकी नजर जूही अंडरग्राउंड रेलवे पुल पर पड़ी जिसमें लगे बैनर में योगी जी मोदी जी का फोटो लगा हुआ था एवं एक बैनर में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी जी की फोटो थी जिसमें पान मसाले का थूका हुआ था जिसको देखते ही पूर्व पार्षद ने गाड़ी रोक कर अपने शुभचिंतकों को बुलाकर पानी,गंगाजल एवं दूध से धोकर रोली चंदन का तिलक लगाया एवं पुष्पों की वर्षा की साथ ही कहा महिलाओं को सशक्त करने में है योगी मोदी जी का है अहम हाथ है एवं मोदी जी योगी जी गरीबों के मसीहा हैं जो सभी को राशन उपलब्ध कराते हैं साथ ही कहा कि महिलाएं अब अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं वह रात को भी अब घूम सकती हैं साथ ही शहर वासियों एवं मसाला खाने वाले लोगों से अपील की आप लोग मसाला ना खाईये और थूकिए भी तो किसी गंदी जगह पर इस तरह फोटो, बैनर एवं सड़क पर नहीं थूकना चाहिए जिसमें मुख्य रूप से रही वार्ड 87 पूर्व पार्षद मेनका सिंह सेंगर,अनीता सोनी,यशिका सोनी, रिया सोनी, अमर सिंह, समर सिंह कछवाहा,अरुण तिवारी, महेश बाजपेई वहीं आसपास क्षेत्र के लोगों एवं राहगीर पूर्व पार्षद मेनका सिंह सेंगर के इस काम की भूरि भूरि प्रशंसा भी कर रहे हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments