समृद्धि एसोसिएट्स के शुभ उद्घाटन में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर किया गया विशाल भंडारा

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_समृद्धि एसोसिएट्स के शुभ उद्घाटन में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर किया गया विशाल भंडारा आपको बताते चले ग्राम सेन पश्चिम पारा निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास दिनांक 7/12/2025 दिन रविवार को समृद्धि एसोसिएट्स का शुभ उद्घाटन किया पर आयोजन की गई थी श्रीमद् भागवत कथा वही समापन के बाद आज दिनांक 14/12/2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम आयोजन करता रहे सुनील परिहार वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे पंडित शैलेंद्र दास जी महाराज, हरिराम राजावत मुनिया सिंह,अविनाश सिंह, राजा सिंह, राघवेंद्र सिंह, रामू यादव, सूरज यादव, कुलमान, राजकुमार, राघवेंद्र भदौरिया ,मनोज द्विवेदी, पवन, मनु साहू,विजय चौहान, टार्जन चौहान, शिव सिंह आदि मुख्य रहे वही कार्यक्रम आयोजन करता सुनील परिहार से बात करने पर बताया कि आज हमारे समृद्धि एसोसिएट्स का शुभ उद्घाटन हुआ था जिसके साथ श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन हुआ था वही आज समापन के बाद रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया






