परंपरागत तरीके से सौहार्दपूर्ण रूप से मनाए त्यौहार – डीएम
समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
बलरामपुर आगामी त्योहारों दशहरा /दुर्गापूजा को सकुशल एवं उल्लास पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
सेंट्रल पीस कमेटी में डीएम ने विभिन्न थाना क्षेत्र से आए संभ्रांत नागरिक की समस्याएं एवं सुझाव सुने एवं इस संबंध के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम ने कहा की पूजा समितियां दुर्गापूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए तथा पंडाल प्रवेश एवं निकासी द्वार अवश्य हो।
स्वच्छता की दृष्टि से दुर्गा पूजा पंडाल में डस्टबिन आदि जरूर रखें।
उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आपस में भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाए। त्योहारों को दौरान कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा समितियां अपने वॉलिंटियर्स जरूर लगाए। जनपद में सभी दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। चौराहों आदि पर भी विशेष रूप से पुलिस बल तैनात रहेगी , पूजा पंडाल में पूजा समितियां सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं । उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सकुशल रूप से संपन्न कराया जाएगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, योगेश कुमार, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकार वह अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता हाकीम आजाद