एसजे विद्या निकेतन इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव उद्भव 2025 सांस्कृतिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर।एसजे विद्या निकेतन इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव उद्भव 2025 सांस्कृतिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आपको बताते चलें दिनांक 23.12.2025 दिन मंगलवार को नौबस्ता के हंसपुरम में एसजे विद्या निकेतन इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव उद्भव 2025 सांस्कृतिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। वार्षिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम सन्तोष राय विद्यालय के (अध्यक्ष) शिवनाथ कटियार एवं (प्रबन्धक) जगदीश नारायण

कटियार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य अनुज शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि संतोष राय सहित पुनीत कटियार, सुनीत कटियार, सुबोध कटियार, अंकित कटियार एवं देवेश अवस्थी का स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित हुए मुख्य अतिथि ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे अध्ययन के प्रति जागरूक और स्वकर्त्तव्य के प्रति निष्ठावान होने का सन्देश दिया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने रंग मंच पर जीवन के विविध आयाम अपने सतरंगी अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें नशे के प्रति एवं मोबाइल के प्रति हुए कार्यक्रमों को

देख सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक गण तालियां बजाने पर मजबूर हुए। साथ ही छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा प्रगति एवं प्रबन्ध तन्त्र द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों, एसजे. महाविद्यालय, लॉ कालेज, बी.एड. विभाग,

बी.टी.सी. विभाग और फार्मेसी कोर्सों आदि के विस्तार को प्रस्तुत किया तथा पधारे हुए गण्यमान् जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्षिक उत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।







