श्री राम रघुवर आश्रम के तत्वाधान में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर। श्री राम रघुवर आश्रम के तत्वाधान में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन आपको बताते चलें पितृपक्ष के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर दिन बुधवार को महा समाधि स्थल नौबस्ता गल्लामंडी समाधि पुलिया पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महा समाधि स्थल के महाराज अनुज मोहन दास जी महाराज ने बताया कि विगत कई वर्षों से महा समाधि स्थल में पितृ पक्ष में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। अनुज मोहन दास जी महाराज ने बताया कि पितृ पक्ष के अवसर पर पित्रो को सुबह जल अर्पित करना चाहिए साथ ही गरीबों को भोजन कराना चाहिए, बुजुर्गों को वस्त्र, अन्न का दान करना चाहिए । ये सब कार्य करने से पितृ प्रसन्न होते है ये वो समय होता है जब पितृ आपके हम सब के धरती पर होते है,और इन सब कार्यों के करने से वो प्रसन्न
होते है। वही अनुज मोहन दास जी महाराज जी ने बताया कि यह समाधि स्थल बड़ा ही पवित्र स्थल है यहां पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है यहां तक की असाध्य रोग कैंसर जैसी बीमारी भी यहां सही होती है साथ ही बताया कि यहां किसी भी कार्य का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है सभी चीज यहां निशुल्क हैं वही कार्यक्रम श्रीराम रघुवर आश्रम के तत्वाधान में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर राहुल गुप्ता,संतोष कुमार शर्मा,आनंद सक्सेना,अमन सक्सेना, गौरव मिश्रा (अनन्या एडवटाइजिंग ),कौशल, विजय करण यादव , कुलावंत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया