न्यू साहू ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट एवं साहू जी महाराज रेस्टोरेंट के तत्वाधान में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_न्यू साहू ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट एवं साहू जी महाराज रेस्टोरेंट के तत्वाधान में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन आपको बताते चलें दिनांक 21.12.2025 दिन रविवार को नौबस्ता थाना क्षेत्र दासू कुआं स्थित साहू जी महाराज रेस्टोरेंट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया जिसमें मुख्य रूप से रहे सुरेश साहू रेस्टोरेंट प्रबंधक, डॉ वी. के. साहू एम डी मां गायत्री हॉस्पिटल, आदित्य साहू, बी पी साहू,विकास त्रिपाठी पूर्व सांसद प्रत्याशी, समाजसेवक शिव प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे






