नव वर्ष के उपलक्ष में भीषण ठंड को देखते हुए किया गया विशाल खिचड़ी भोज
समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_नव वर्ष के उपलक्ष में भीषण ठंड को देखते हुए किया गया विशाल खिचड़ी भोज आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा वार्ड 87 के सरस्वती नगर में दिनांक 1,1,2026 दिन बृहस्पतिवार को हमीरपुर मेन रोड स्थित हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य आयोजन करता रहे छोटू कुशवाहा (आढ़ती सब्जी मंडी अर्रा रोड), वही सहयोगी गण रहे सौरभ कुशवाहा,राजेश कुशवाहा, नितेश जैसवाल (जायसवाल टेलीकॉम), समाज सेवक प्रांजुल कुशवाहा, अमन राइडर, सुधीर कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, रोशन कुशवाहा, अंशु कुशवाहा, नितिन कुशवाहा सुपर राइडर, सौरभ सोनकर आदि मुख्य रहे वही खिचड़ी भोज में भीषण ठंड को देखते हुए हजारों राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों ने गरमा गरम खिचड़ी का लुफ्त लिया वही छोटू कुशवाहा आढ़ती से बात करने पर बताया कि आज हम लोगों ने नव वर्ष के उपलक्ष में या खिचड़ी भोज कार्यक्रम कराया है क्योंकि सर्दी का मौसम है और गरमा गरम खिचड़ी खाकर लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिलेगी साथ ही बताया कि ऐसे समाज सेवी कार्यक्रम हम समय-समय पर करते रहते हैं






