Friday, January 16, 2026
Homeताजा खबरसड़क दुर्घटना पीड़ितों के त्वरित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी...

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के त्वरित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अपील समय व्यूज संवाददाता

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के त्वरित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अपील

समय व्यूज संवाददाता

बलरामपुर। जनपद में सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बलरामपुर द्वारा आमजन के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है। जारी सूचना में बताया गया है कि सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल नजदीकी सरकारी/मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में पहुंचाया जाए, ताकि समय पर इलाज मिल सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने अपील की है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही 102/108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से तत्काल सहायता ली जाए। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का फोन नंबर 7704995639 है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दुर्घटना पीड़ितों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए सभी संबंधित इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दुर्घटना की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत एम्बुलेंस सेवा को सूचित करें और घायल व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से उपचार केंद्र तक पहुंचाने में मदद करें। इससे कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं।


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments