वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय में सावित्री बाई फुले को नमन कर उनके बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर। वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय में सावित्री बाई फुले को नमन कर उनके बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प आप को बताते चलें दिनांक 3,1,2026 दिन शनिवार को बिनगवां मौरंगमंडी स्थित वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय में
महिला सशक्तिकरण की स्तंभ माता सावित्री फुले की 196 जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई साथ ही मिष्ठान भी वितरित किया गया साथ ही उनके बताये हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महिला सशक्तिकरण का स्तंभ बताया। जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहने वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी ओमकार पासी छोटू पासी टक्कर भाई अखिलेश पासी दामोदर पाल नियाज सिद्दीकी दीपक पासी मुन्नालाल पासी रामगोपाल पासी डॉक्टर पिंटू वर्मा रामकुमार पासी दीपू पासी अज्जू पासी वीरू ठाकुर चंद्रपाल पासी पुष्पेंद्र पासी विजय पासी आदि लोग उपस्थित रहे






