कानपुर में ‘सांसवी ज्वेल्स’ का भव्य शुभारंभ: 1942 की विरासत को मिला मॉडर्न और ट्रेंडी अवतार

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_सांसवी ज्वेल्स’ का भव्य शुभारंभ: 1942 की विरासत को मिला मॉडर्न और ट्रेंडी अवतार आप को बताते चलें कानपुर के किदवई नगर के प्रमुख चौराहे (साइट नंबर 1) पर ‘सांसवी ज्वेल्स’ का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। आप को बता दें यह शोरूम प्रतिष्ठित ‘आनंद ज्वैलर्स (बाकरगंज) 1942’ की एक नई इकाई है, जो शहर में शुद्धता और विश्वास का दूसरा नाम है। वही उद्घाटन में शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुकुंद मिश्रा जी प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल तथा

विशिष्ट अतिथि अचल गुप्ता परिषद सदस्य के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने शोरूम के एक्सक्लूसिव कलेक्शन की सराहना की और इसे शहर के ज्वेलरी मार्केट में एक नया आयाम बताया।’सांसवी ज्वेल्स’ सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि एक ‘ज्वेलरी डेस्टिनेशन’ है। यहाँ बड़ों के लिए ट्रेडिशनल गोल्ड और कुंदन की भव्यता है, तो वहीं Gen Z और Gen Alpha के लिए डायमंड, पोल्की और लाइटवेट ज्वेलरी के ट्रेंडी डिज़ाइन्स भी मौजूद हैं। वही कार्यक्रम के दौरान शोरूम के ओनर आनंद गुप्ता वैभव गुप्ता विशेश गुप्ता तथा सौरभ गुप्ता ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया, “हमारा उद्देश्य अपनी 84 साल पुरानी विरासत को मॉडर्न एस्थेटिक्स के साथ जोड़ना है। चाहे आपकी शादी हो या कोई कॉकटेल पार्टी, हमारे पास हर ‘वाइब’ के लिए कुछ खास है।”लॉन्च के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स की घोषणा की गई है 16, 17 और 18 जनवरी 2026 तक):पुराने सोने पर 100% एक्सचेंज वैल्यू।सोने के रेट्स और मेकिंग चार्जेज पर आकर्षक छूट।जड़ाऊ, पोलकी, डायमंड और सिल्वर का बेहतरीन कलेक्शन हैं





