डॉक्टर संगीता सिंह ने अपने बेटे की याद में वितरण किया गर्म कम्बल साथ ही कहा मंगलवार को होगा विशाल कंबल वितरण

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _डॉक्टर संगीता सिंह ने अपने बेटे की याद में वितरण किया गर्म कम्बल साथ ही कहा मंगलवार को होगा विशाल कंबल वितरण आप को बताते चलें दिनांक 18,1,2026 दिन रविवार को हनुमंत विहार थाना क्षेत्र धोबिन पुलिया के पास अपनी क्लीनिक में अपने बेटे की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को सैकड़ो गर्म कम्बल वितरण साथ ही डॉ यू एस सिंह एवं डॉ संगीता सिंह जी ने बताया कि मंगलवार को जूही डिपो समीप विशाल कम्बल वितरण किए जाएंगे जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे सिद्धार्थ सिंह,लवी सिंह, पंखुड़ी सिंह,संतोष सिंह सेंगर,ऋषभ गुप्ता, डॉ जितेंद्र सागर,जयवीर सिंह भदौरिया,मामा अनूप सिंह चौहान,मोहित सिंह,सनी सिंह, रोहित सिंह, आशु सिंह आदि रहे





