पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने मित्र के पुत्रों से कहा- साथ में रहना, एकता में बड़ी शक्ति, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को पुखरायां पहुंचे।

समय व्यूज संवाददाता
हरिशंकर कानपुर देहात

अकबरपुर ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को पुखरायां पहुंचे। उन्होंने अपने मित्र के फोटो पर पुष्प अर्पित कर निधन पर शोक जताया। इसके साथ ही उन्होंने मित्र के पुत्रों को मिल जुल कर साथ रहने की नसीहत देते हुए कहा कि एकता में बड़ी शक्ति होती है। कभी भी जरूरत पड़े तो बेहिचक उनसे संपर्क करना। हम परिवार के साथ हर समय खड़े रहेंगे। पुखरायां निवासी समाजसेवी सतीश मिश्र का 5 अक्टूबर 2025 को कानपुर में देहान्त हो गया था। वह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बहुत करीबी मित्र थे। उनको श्रद्धांजलित देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से करीब 11:19 बजे पुखरायां पहुंचे।उनका हेलीकाप्टर बैलाही बाजार मैदान में उतरा। डीएम कपिल सिंह व एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वह बस स्टाप पुखरायां के पास अपने मित्र दिवंगत सतीश मिश्र के

निवास पर पहुंचे। वहां उन्होने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। इसके बाद उनकी पत्नी शकुन्तला देवी को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने अपने मित्र के दोनों पुत्रों शंकुल मिश्र व शांतनु मिश्र को तसल्ली देते हुए कहा कि वह अपने आप को अकेला न समझें। इस परिवार का वह अंग हैं, और हर समय परिवार के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी समय यदि कोई परेशानी हो तो बेहिचक उनसे संपर्क करें। दोनों भाइयों से हिल मिलकर रहने की नसीहत देकर कहा कि संगठित रहने में बड़ी ताकत होती है। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राहम्ण समाज के राष्ट्रीय संयोजक पं. संतोष अवस्थी से मिलने के बाद उन्होंने बेटे की शादी का कार्ड मांगा। इसपर उन्होंने घर पर आकर कार्ड देने की बात कही। वहां किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी, श्री प्रकाश हिवेदी, अक्षय त्रिवेदी, शैलेन्द्र द्विवेदी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित मिश्रा, शेख मोहम्मद, अस्मित द्विवेदी, अंकित मिश्रा, रिंकू बाजपेई, यतीश मिश्रा आदि से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा। आधा घंटा रुकने के बाद उन्होंने मधुसूदन गोयल के निवास पर जाकर उनके परिजनों से बातचीत की। साथ ही डॉ. जय गोयल के क्लीनिक पर भी गए। उन्होंने कहा कि 1991 में उनका यहीं पर पहला ठिकाना बना था। वहां परिवार के ध्रुव गोयल, विनोद गोयल, कुमुद गोयल, हृदय गोयल, प्रशान्त गोयल, मोनिका, सोहन मित्तल, डाक्टर रामचन्द्र, विवेक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शीला अग्रवाल से मिलकर उनके हाथों बनाए लड्डू की याद की। इसपर डाक्टर जय ने हींग का अचार व शीला अग्रवाल ने अपने हाथों बनाए लड्डू उन्हें भेट किए। पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पुखरायां पहुंचने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीएम कपिल सिंह व एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बैलाही बाजार में बनाए गए हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सीओ संजय वर्मा को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। सतीश मिश्र के आवास व डॉ. मधुसूदन गोयल के निवास पर किए गए सुरक्षा इंतजामों की भी पड़ताल की। पूर्व राष्ट्रपति 12:35 बजे हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो गए।





