शिवसेना (UBT) कानपुर जिला कमेटी की बैठक / गठन कर प्रथम सूची जारी की गई
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर _शिवसेना (UBT) कानपुर जिला कमेटी की बैठक / गठन कर प्रथम सूची जारी की गई आप को बताते चलें दिनांक 18-05-2025 दिन रविवार को शिवसेना (UBT) कानपुर नगर के पदाधिकारियों की एक बैठक बर्रा 6 स्थित शिवसेना कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया संगठन का विस्तार करते हुए सोमदत्त वर्मा को जिला कमेटी में उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र राजपूत वरिष्ठ महासचिव, ममता सोनकर महासचिव, रंजीत सिंह सेंगर वरिष्ठ सचिव, गोविन्द कुशवाहा सचिव, शीलू शर्मा सचिव, शैलेन्द्र सक्सेना सचिव, उमेश सोनी सचिव, शीलू शर्मा सचिव, शैलेन्द्र सक्सेना सचिव, उमेश सोनी सचिव, सत्यप्रकाश गुप्ता सचिव, शिवम दीक्षित सचिव, रामपाल शर्मा वरिष्ठ संयुक्त सचिव, राकेश शर्मा संयुक्त सचिव, राजू सिंह संयुक्त सचिव, सोनू गुप्ता संयुक्त सचिव, पिन्टू विश्वकर्मा संयुक्त सचिव, अनिल विश्वकर्मा संयुक्त सचिव, विनय पासवान संयुक्त सचिव, शिवम शुक्ला कार्यालय प्रभारी /कोषाध्यक्ष, मानव पाल कार्यकारिणी सदस्य, सत्यप्रकाश विश्वकर्मा प्रचार प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को महानगर के सभी वार्डों में जल्द से जल्द वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति कराने का काम करें। चिड़ियाघर में बब्बर शेर व मोर की हुई मौत पर दुख जताते हुए जिलाध्यक्ष ने जू निदेशक से पंक्षियों की हर सम्भव देखरेख करने की मांग की है। वही बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मण गुप्ता राज्य सचिव, बन्टू यादव प्रभारी कानपुर नगर राधेश्याम श्रीवास्तव, कामेश्वर अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।