Thursday, July 17, 2025
Homeअपना शहरयूपी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले मेधावियों को विधायक...

यूपी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले मेधावियों को विधायक तुलसीपुर एवं डीएम ने किया सम्मानित मेधावी छात्र छात्राओं ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद मेधावियों को विधायक एवं डीएम ने सौंपा 21 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं टैबलेट *समय व्यूज संवाददाता*

यूपी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले मेधावियों को विधायक तुलसीपुर एवं डीएम ने किया सम्मानित

मेधावी छात्र छात्राओं ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद

मेधावियों को विधायक एवं डीएम ने सौंपा 21 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं टैबलेट

*समय व्यूज संवाददाता*

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ में केंद्र एवं राज्य बोर्ड में मेरिट में आने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर जनपद में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं डीएम पवन अग्रवाल उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना।

कार्यक्रम में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं डीएम पवन अग्रवाल द्वारा हाई स्कूल की मेरिट में आने वाले छात्र प्रीति सिंह कन्या इंटर कॉलेज, विश्वास पटेल सदगुरु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, अरशद वारसी खान, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गैंसडी, अनामिका मिश्रा बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, मनोज कुमार मौर्य ,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंश दुबे स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेजउतरौला, महिमा गुप्ता स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला, गिरजेंद्र पटेल बलरामपुर सिटी मोंटसरी इंटर कॉलेज, अमरनाथ शुक्ला बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटरकॉलेज, युवराज सिंह यादव गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गैंसडी, कोमल एसवीबीपी जीआईसी , अनामिका कसौधन बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज तथा इंटरमीडिएट के मेरिट में आने वाले छात्र छात्राएं दिव्यांश तिवारी एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज कॉलेज, जैनब खान बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, साक्षी पांडे बीपीएसआईसी रेहरा बाजार , आदर्श उपाध्याय सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज, शिवांगी कौशल, एसएस चौधरी इंटर कॉलेज, प्रिंसी उपाध्याय बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, अमरजीत मिश्रा, एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज, लकी दूबे सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज , फातिमा जामिया बतूलउलूम इंटर कॉलेज, अंकित कुमार कसौधन बी आर कन्या इंटर कॉलेज, हर्ष पांडे ईसावस्यम इंटर कॉलेज को 21 हजार की प्रोत्साहनराशि, टैबलेट , मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सूचितापूर्ण , नकलविहीन परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा जो दो महीने चलती थीं उसे मात्र 12 से 13 दिनों में कराकर छात्रों के हित में कार्य किया गया हैं।

इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल में कहा कि सभी मेधावी छात्र भविष्य में भी ऐसे मेहनत करे एवं जो ठाने उसे पूरा करें।
उन्होंने कहा कि सभी छात्र स्वयं के प्रतिस्पर्धा करें एवं हमेशा बेहतर करने का प्रयास करें।

इस अवसर पर डीआईओइस मृदुला आनंद, प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोज तिवारी, डीपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments