Thursday, July 17, 2025
Homeअपना शहरशिरोमणि महाराज बिजली पासी पार्टी ने वीरांगना उदा देवी पासी का जन्मदिन...

शिरोमणि महाराज बिजली पासी पार्टी ने वीरांगना उदा देवी पासी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया समय व्यूज समाचार सेवा

शिरोमणि महाराज बिजली पासी पार्टी ने वीरांगना उदा देवी पासी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया


समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर, शिरोमणि महाराज बिजली पासी पार्टी ने अपने कार्यालय में 30/6/2025 दिन सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में वीरांगना उदा देवी पासी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया सदस्यों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष खंगाल पासी ने वीरांगना उदा देवी पासी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज माता वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का जन्म दिवस है जिसकी मैं सभी देश प्रदेश जिला ग्राम वीडियो वी अपनी आर्मी महाराजा बिजली पार्टी की ओर से सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाये देता हूं 30 जून 1830 को माता ऊदादेवी पासी जी का जन्म लखनऊ के उजरिया गाँव में हुआ था जिसे आजकल गोमती नगर के नाम से जाना जाता है उनके पति मक्का पासी अपने समय के महान पहलवान थे व बाद में वाजिद अली शाह की बटालियन के सेना नायक थे ।

विरांगना माला ऊदा देवी पासी जी अपने पति की मौत अंग्रेजों से युद्ध लड़ते हो जाने के बाद वीरांगना उदा देवी जी भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी के रूप में 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया के खिलाफ भारतीय सैनिकों की ओर से युद्ध में भाग लिया था व अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह महिला बटालियन की सदस्य के रूप में सेना नायक के पद पर सामिल हुई व अंग्रेजो से लड़ते हुये 16 नवंबर 1857 को वीरता से लड़ते हुए अंग्रेजो के 36 सैनिको को मार गिराया और अंग्रेजो की गोली द्वारा मारी गई और वीरगति को प्राप्त की मै ऐसी महान वीरांगना ऊदादेबी पासी जी को कोटी-कोटी नभन करता हू वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे खागल पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ योगेंद्र कुमार पासवान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चंद्रपाल पासवान राष्ट्रीय कार्यकर्ता, राजकुमार पासवान राष्ट्रीय कार्यकर्ता एडवोकेट रामचंद्र भारती , सूरज पासी, ओमकार पासवान, अजय पासवान मामा मीडिया प्रभारी, लक्ष्मण पासी महिला संगठन मंत्री, दामोदर पाल, आशीष पासी, दीपक पासी, पुष्पेंद्र पासवान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments