हाईवे में चलते हुए 17 फुटी कंटेनर गाड़ी पर लगी आग ड्राइवर कंडक्टर सुरक्षित
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _नौबस्ता बर्रा हाइवे के ऊपर चलते कंटेनर मे लगी भीषण आग आपको बताते चलें जानकारी के मुताबिक गाड़ी सवार चालाक और कंडक्टर मौके पर सुरक्षित कंटेनर जो डेहली-वेरी कोरियर कंपनी का माल पार्सल भरा हुआ था जैसे ही गाड़ी हाईवे पर टिंकू भोजनालय से थोड़ा पहले पहुंची थी कि कंटेनर में धुआं निकलने की पर ड्राइवर ने देखा जिसके द्वारा रोक कर सूचना दी गई जिस पर फायर सर्विस मौके पर आ गई है आग बुझाई जा रहा है जनहानि कोई नहीं है दमकल विभाग की 3 गाड़ी और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद पूरा मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के उस्मानपुर चौकी के समीप का