घाटमपुर आइसीडीएस कार्यालय का सीडीपीओ ने किया उद्धघाटन
समय व्यूज समाचार सेवा

घाटमपुर l आइसीडीएस उत्तर प्रदेश के सीडीपीओ कार्यालय घाटमपुर का हुआ उद्धघाटन l नव निर्मित कार्यालय का उद्धघाटन सीडीपीओ कुमुदनी देवी ने हवन, पूजा अर्चना किया l पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया l ब्लॉक घाटमपुर मे स्थित इस कार्यालय से 221आंगनवाड़ी केंद्र संचालित होते है l इस कार्यालय निर्माण से ब्लॉक क्षेत्र के सभी गाँव की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और अन्य स्टॉफ को सहूलियत मिलेगी l इस दौरान अकॉउंटेंट सुशील श्रीवास्तव, मुख्य सेविका मोना देवी, नीलम देवी,अंकित पांडेय, दिपेन्द्र सिंह,माधुरी देवी, रीना, शांति, लक्ष्मी, अर्चना देवी, धीरेन्द्र कुमार, अर्जुन गोस्वामी,आदि लोग उपस्थित रहे l






