रघुवीर सिंह भदौरिया जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक बने
समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_रघुवीर सिंह भदौरिया जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक बने आपको बताते चलें कानपुर हनुमंत विहार निवासी पूर्व डीएसपी रघुनंदन सिंह भदौरिया को जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सत्यभान चौहान अग्निवशी से बात करने पर बताया कि आज संगठन की मीटिंग के बाद हमारे बड़े भाई पूर्व डीएसपी रघुनंदन सिंह भदौरिया जी को जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया है और संगठन यह आशा करता है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में एक नई दिशा पकड़ेगा साथ ही बताया कि हमारे संगठन की दो ही मांगे हैं एक हमारे अन्नदाताओं की शिक्षा और इलाज फ्री किया जाए एवं 60 साल के ऊपर अन्नदाताओं को ₹5000 की पेंशन दी जाए वहीं नवनियुक्त राष्ट्रीय संरक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया से बात करने पर बताया कि मेरी 40 वर्ष की पुलिस की सेवा है 30 सितंबर 2001 को रिटायर्ड डिप्टी एसपी के पद से सेवानिवृत्ति हुआ हूं मैं वही आज आदरणीय चौहान साहब ने मुझे जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन का राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया है मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं साथ ही कहा की जो हमारी मांगे हैं अन्नदाताओं के लिए उसके लिए हम लोग सरकार से बात करेंगे साथ ही बताया कि हम लोगों का संगठन अभी चुनाव नहीं लड़ रहा है हम लोग सरकार के साथ हैं और सरकार की जो नीतियां है वह पूरी तरीके लागू और उनका लाभ सभी को मिल सके वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सत्यभान सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, रघुवीर सिंह भदौरिया पूर्व डीएसपी राष्ट्रीय संरक्षक,आदित्य सिंह राष्ट्रीय सचिव, कबीर वर्मा संयोजक, विकास तिवारी विधानसभा संयोजक एडवोकेट अनिल बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे






