प्रभु जगन्नाथ स्वामी का महाप्रसाद ग्रहण कर भजन संध्या का भक्तों ने लिया आनंद
समय व्यूज/अरुण जोशी
कानपुर। श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा रथयात्रा के बाद रविवार को प्रभु जगन्नाथ स्वामी के महाप्रसाद का आयोजन किदवई नगर स्थित होटल उदय विला में किया गया। सर्व प्रथम प्रभु जगन्नाथ जी पूजन व आरती कर के बाल भोग लगाया गया। तत्पश्चात भजन वर्षा में सुंदर सुन्दर भजनों से भक्त झूमते रहे। व दिन भर भक्तों का आना लगा रहा। प्रभु को भोग लगा कर हजारों की संख्या में भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा भी आरती की गई। संपन्न हुए
रथयात्रा एवं महोत्सव में विभिन्न कार्यों में भाग लेने वाले प्रभु सेवकों एवं महिला मंडल को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। अंत में ठाकुर भले बिराजो जी उड़ीसा जगन्नाथ पूरी की धुन पर महाआरती की गई। इस मौके पर संयोजक अलंकार ओमर अध्यक्ष हर्षित ओमर महा मंत्री पंकज अग्रवाल कोषध्यक्ष आशुतोष शुक्ला महिला मण्डल प्रभारी हिमांशु पल प्रचार मंत्री आयुष गुप्ता एवम् शास्वत ओमर रुद्राक्ष ओमर हर्ष गुप्ता कृष्ण गुप्ता शोभित गुप्ता अनुनय ओमर व महिला मंडल की व्यवस्थापिका स्वेता ओमर रेशु ओमर संयोजक संगीता गुप्ता अध्यक्ष अनीता गुप्ता महामंत्री प्राची मिश्रा कोषाध्यक्ष राखी ओमर सहित सोनिका गुप्ता शिल्पा गुप्ता आंचल गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।