Thursday, July 31, 2025
Homeअपना शहरअखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के कोर कमेटी की एक बैठक...

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के कोर कमेटी की एक बैठक गोंडा में आहूत की गई माननीय ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के द्वारा वैश्य समाज के अमर्यादित टिप्पणी पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के द्वारा 31 जुलाई को स्थान गांधी प्रतिमा, हजरतगंज लखनऊ,में सैकड़ो पदाधिकारी के साथ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन सौपा जाएगा *समय व्यूज संवाददाता*

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के कोर कमेटी की एक बैठक गोंडा में आहूत की गई

माननीय ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के द्वारा वैश्य समाज के अमर्यादित टिप्पणी पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के द्वारा 31 जुलाई को स्थान गांधी प्रतिमा, हजरतगंज लखनऊ,में सैकड़ो पदाधिकारी के साथ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन सौपा जाएगा

*समय व्यूज संवाददाता*


जनपद गोंडा में राजकीय इंटर कॉलेज छेदी पुरवा के ठीक सामने दुष्यंत कमलापुरी “ज्ञान” प्रांन्तीय अध्यक्ष के आवास पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के कोर कमेटी की एक बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता ने किया जिसमे निम्नलिखित विषयों पर चर्चा बिना प्रांतीय अध्यक्ष महामंत्री की अनुमति के सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों पर अनावश्यक बयानबाजी बंद हो,माननीय ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वैश्य समाज की पर दिए गए अमर्यादित टिप्पणी पर लखनऊ नगर के नेतृत्व में प्रांतीय इकाई और राष्ट्रीय इकाई के द्वारा 31 जुलाई 2025 को स्थान गांधी प्रतिमा,हजरतगंज लखनऊ,में सैकड़ो पदाधिकारी के साथ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन सोपा जाएगा जिसमें कटरा शिवदयालगंज में 23 मार्च को हुए कार्यक्रम के आय-व्यय का ब्यौरा मीटिंग में प्रस्तुत किया गया जिसका सभी उपस्थित लोगों की सहमति प्राप्त हुई,बैठक में डॉक्टर मुकेश गुप्ता गोंडा,को प्रांतीय प्रवक्ता ‘युवा प्रकोष्ठ’ एवं अमित कुमार गुप्ता मसकनवा को प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578 का दायित्व सौपा गया व रजनीश कमलापुरी कटरा शिवदयालगंज को राष्ट्रीय इकाई में समायोजित करने पर विचार किया गया आजीवन सदस्यता 15 अगस्त 2025 तक जारी रखने पर निर्णय लिया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता,व प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री– दुष्यंत कमलापुरी ज्ञान के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई संपन्न हुई,जिसमें बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत कुमार ज्ञान,चंद्रभान गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवदास गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री पूरन चंद गुप्ता, संसदीय महामंत्री नीरज गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, संगठन मंत्री रजनीश कमलापुरी, ध्रुव कमलापुरी,मंगली गुप्ता, राधेश्याम कमलापुरी,मुकेश गुप्ता अमित गुप्ता,अविनाश, अभिषेक,वैभव,ध्रुव कुमार, आदित्य कुमार,आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments