औषधीय पेड़ देखकर मनाया डॉक्टर यू एस सिंह जी का जन्मदिन

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_औषधीय पेड़ देखकर मनाया डॉक्टर यू एस सिंह जी का जन्मदिन आपको बताते चलें भरुआ सुमेरपुर से पहुंचे डॉक्टर जितेंद्र सागर विधानसभा प्रभारी बसपा हमीरपुर ने कानपुर के जाने-माने समाजसेवक एवं जागृति हॉस्पिटल, मंदाकिनी हॉस्पिटल, जागृति आयुर्वैदिक हॉस्पिटल एवं रॉयल पद्मनाभ गेस्ट हाउस संचालक डॉक्टर यू एस सिंह जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से एवं औषधीय पेड़ देकर मनाया साथ ही दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं भी दी





