जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने भीषण ठंड को देखते हुए बंटी चाय बिस्कुट एवं लगाया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने भीषण ठंड को देखते हुए बंटी चाय बिस्कुट एवं लगाया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आप को बताते चलें दिनांक 4,1,2026 दिन रविवार को बर्रा 2 हनुमान मंदिर के समीप भीषण ठंड को देखते हुए चाय बिस्कुट एवं निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक रहे देवराज सिंह चंदेल एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष कानपुर जनसत्ता दल जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे देवराज सिंह चंदेल (अधिवक्ता, जिला उपाध्यक्ष) अनिकेत अवस्थी (जिला सचिव)शाश्वत प्रताप सिंह (जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा नेता)राहुल सिंह चौहान (गौरी विला के ओनर)मृत्युंजय प्रताप सिंह

(अधिवक्ता)प्रदीप जोशी (अधिवक्ता)डॉ. मनमीत सिंह
भुवनेश मिश्रा सुरेन्द्र शुक्ला (विपिन ड्राई क्लीनर)अनुज सोनू सैनी आदि मुख रूप से उपस्थित रहे वहीं भीषण ठंड को देखते हुए हजारों राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों ने गरमा गरम चाय और बिस्कुट का लुफ्त उठाया दंत चिकित्सक में सैकड़ो लोगों ने निशुल्क परामर्श लिया एवं दवा भी प्राप्त किया वही कानपुर नगर जिला उपाध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी देवराज सिंह चंदेल ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए आज मैंने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं चाय बिस्किट वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया है जिसमें हमारे साथ अनिकेत अवस्थी एवं शाश्वत प्रताप सिंह भी हैं साथ ही बताया कि हम समय-समय पर समाजसेवी कार्य करते रहते है जिससे हमारी पार्टी की विचारधारा आगे बढ़े साथ ही कहा कि जनसत्ता दल पार्टी से जुड़िए जो हर पल आपके साथ है






