Thursday, January 15, 2026
Homeअपना शहरगल्ला मंडी प्रीमियर लीग का हुआ शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि में पहुंचे...

गल्ला मंडी प्रीमियर लीग का हुआ शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि में पहुंचे डॉक्टर यू एस एस सिंह समय व्यूज सुरेंद्र सोनी

गल्ला मंडी प्रीमियर लीग का हुआ शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि में पहुंचे डॉक्टर यू एस एस सिंह


समय व्यूज सुरेंद्र सोनी

कानपुर _गल्ला मंडी प्रीमियर लीग का हुआ शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि में पहुंचे डॉक्टर यू एस एस सिंह आपको बताते चलें दिनांक 15.1.2026 दिन बृहस्पतिवार को कानपुर के नौबस्ता रेस कोर्स मैदान में गल्ला मंडी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जागृति हॉस्पिटल मंदाकिनी हॉस्पिटल जागृति आयुर्वैदिक हॉस्पिटल एवं रॉयल पद्मनाभम गेस्ट हाउस संचालक

डॉक्टर यू एस सिंह जी पहुंच कर गल्ला मंडी प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया साथ ही आयोजन कर्ताओं ने डॉक्टर यू एस सिंह जी का जोरदार स्वागत करते हुए मोमेंटो भी भेंट किया वही डॉक्टर यू एस सिंह एवं अभिमन्यु महासभा के अध्यक्ष पंकज तोमर ने मैच का भी लुप्त लिया वही गल्ला मंडी प्रीमियर लीग जीपीएल आयोजक गोल्डी ठाकुर समरजीत परिहार शुभम परिहार रामजी चौहान ने बताया कि या मुकाबला 8 दिनों का है जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 21000 रुपए दिए जाएंगे जिसका समापन 25 जनवरी 2026 में संपन्न किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व पार्षद वार्ड 87 मेनका सिंह सेंगर, शिवप्रताप परिहार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments