मां वैष्णवी मार्बल में किया गया विशाल खिचड़ी भोज

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_मां वैष्णवी मार्बल में किया गया विशाल खिचड़ी भोज आपको बताते चलें नौबस्ता थाना क्षेत्र हंसपुरम आवास विकास में मां वैष्णवी मार्बल में दिनांक 15,1,2026 दिन बृहस्पतिवार को विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम आयोजक रहे मां वैष्णवी मार्बल ओनर गजेंद्र सिंह परिहार,सुशील सिंह परिहार जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे पंकज तोमर, अध्यक्ष-अनुज

त्रिपाठी, महामंत्री-शिव प्रताप सिंह हंसपुरम व्यापार मंडल।, शशांक तोमर, ओमजी शुक्ला, एडवोकेट जयंत सिंह, विकास त्रिपाठी विक्की आदि लोग उपस्थित रहे वही भंडारे में गरमा गरम खिचड़ी का हजारों राहगीरों एवं क्षेत्रीय वासियों ने लुफ्त लिया वही अभिमन्यु क्षत्रिय सभा कानपुर नगर अध्यक्ष पंकज तोमर ने कहा आज अपने प्रिय छोटे भाई सुशील सिंह परिहार वैष्णवी मार्बल पर जो यह निरंतर खिचड़ी भोज होता चला आ रहा है यह हमारे छोटे भाई हमेशा आज 15 साल से लगातार करवाते चले आ रहे हैं मैं अपने छोटे भाई को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं एवं आशा करता हूं आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे वही अनुज त्रिपाठी जी ने बताया कि कि ऐसे कार्यक्रम समाज के बीच में करते रहना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की कुछ मदद हो सके





