*शक्तिपीठ जुआ देवी मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश*
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
*बलरामपुर* जनपद के जुवाथान श्रीनगर बाजार में स्थित शक्तिपीठ से जुड़ा हुआ जुआथान देवी मंदिर अत्यंत प्राचीन मंदिर है और स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। इन्हीं देवी के नाम से श्रीनगर बाजार का नाम जुवाथान पड़ा है। विगत दिनों कुछ अराजक तत्वों तथा भूमाफिया किस्म के लोगों ने मंदिर परिसर में जमीन के कुछ हिस्से पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर अतिक्रमण कर लिया है जिसको लेकर श्रीनगर के ग्रामीण लामबंद हैं और आक्रोशित भी। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अतिक्रमणकारियों और भू माफिया को हटाने की अपील की है।
माताजी के मंदिर में कई वर्षों से पुजारी के रूप में बाबा दुलारे दास माताजी की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। बाबा दुलारे दास की वृद्धावस्था को देखते हुए श्रीनगर गांव के ग्रामीणों ने विचार विमर्श कर स्वेच्छा से संयुक्त हस्ताक्षर करके बाबा दुलारे दास को दिया कि जुआ देवी मंदिर को गोरक्षपीठ के अंतर्गत आने वाले शक्ति पीठ देवीपाटन के संरक्षण में दे दिया जाए जिससे कि मंदिर का समुचित विकास हो और देवी की पूजा अर्चना ठीक ढंग से हो सके जिसको लेकर मंदिर के पुजारी बाबा दुलारे दास ने 2 वर्ष पूर्व ही
शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी से आग्रह किया की मंदिर को शक्ति पीठ देवीपाटन मंदिर के संरक्षण में ले लिया जाए तब से शक्तिपीठ देवीपाटन के संरक्षण में स्थानीय पुजारी बाबा दुलारे दास एवं गोरक्षपीठ के पुजारी योगी योगेंद्र नाथ के देखरेख में शक्तिपीठ जुआ देवी मंदिर पर विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है की कुछ भूमाफिया किस्म के अतिक्रमणकारियों ने मंदिर की कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया है जिससे मंदिर के समुचित विकास में बाधा आ रही है। स्थानीय निवासी श्रवण जायसवाल,ओमबाबू पांडे,सत्य प्रकाश पाठक,मेवालाल पासवान,लौटन पासवान,अमरनाथ मिश्रा,राम छवीले गौतम,राम चन्दर कुरील,अयोध्या कनौजिया,राम निवास,राजेश कुमार मौर्य,मृत्यंजय मिश्रा,मनोज जायसवाल, बब्बू गौतम,राम किशोर गौतम,गोलू यादव,जगत राम सैनी,गुलाब सैनी,पदुमनाथ मिश्रा,संजय भारती,प्रमोद आदि ने कहा है कि मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए और मन्दिर प्रांगण का जल्द से जल्द समुचित विकास हो।