शरदीय नवरात्र के पावन दिनों में जागृति ग्रुप चेयरमैन डॉ. यू एस सिंह एवं डॉक्टर संगीता सिंह जी के द्वारा राम नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर एवं कन्या पूजन के बाद 44वां विशाल भंडारा हुआ संपन्न


समय व्यूज समाचार सेवा


कानपुर _शरदीय नवरात्र के पावन दिनों में जागृति ग्रुप चेयरमैन डॉ. यू एस सिंह एवं डॉक्टर संगीता सिंह जी के द्वारा राम नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर एवं कन्या पूजन के बाद 44 वां विशाल भंडारा हुआ संपन्न आपको बताते चलें नौबस्ता आवास विकास स्थित जागृति हॉस्पिटल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के पावन दिनों में दिनांक 1,10,2025 दिन बुधवार को राम नवमी के दिन 44 वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम जागृति ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर यूएस सिंह एवं डॉक्टर संगीता सिंह जी ने मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर 21कन्याओं के चरण धुलने के बाद पूजा अर्चना करने के बाद

तिलक लगाकर चुनरी पहनाई एवं भोजन कराया जिसके बाद भंडारा चालू हुआ वहीं भंडारा सुबह 8बजे से शाम 8 बजे तक चलता रहा जिसमें मां के हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे रनिया ए सो शिवनारायण सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे जिनका डॉ यू एस सिंह जी ने स्वागत किया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे जागृति ग्रुप चेयरमैन डॉक्टर यू एस सिंह,डॉक्टर संगीता सिंह, समिति सचिव संजय सिंह, सिद्धार्थ सिंह राठौर,डॉक्टर राजेश कुमार,जयवीर सिंह, गोविंद शुक्ला,रोहित सिंह, मोहित सिंह,आशू सिंह , आनंद सिंह,एडवोकेट अनिल बाजपेई,सरिता सिंह , ममता सिंह, फिजा उर्फ फ्रूटी,वैष्णवी, प्रतिमा बाजपेई आदि मुख्य रहे वही जागृति ग्रुप चेयरमैन डॉ यू एस सिंह जी से बात करने पर बताया कि यह

हमारा 44वां भंडारा है और माता रानी की कृपा से हर 6 महीने में नवरात्र के पावन दिनों में रामनवमी के दिन कराया जाता है और लगातार हम माता रानी की कृपा से 22 वर्षों से चला आ रहा है साथ ही कहा कि समय-समय पर हम जन सेवा का कार्य करते रहते हैं







