भदौरिया ऑटोमोबाइल्स का हुआ भव्य शुभारभ मात्र 98000/- लाये और 3 स्कूटी ले जायें

समय व्यूज गौरव प्रजापति


कानपुर। भदौरिया ऑटोमोबाइल्स का हुआ भव्य शुभारभ मात्र 98000/- लाये और 3 स्कूटी ले जायें आप को बताते चलें दिनांक 15/12/2025 दिन सोमवार को हनुमंत विहार थाना क्षेत्र हमीरपुर मेन रोड निकट बंबा चौराहे के बगल में भदौरिया ऑटो मोबाइल्स का भव्य उद्घाटन कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के कई जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवी व अति विशिष्ट लोगों का आगमन हुआ। इसके पूर्व प्रतिष्ठान में परवारिजनों व इष्टमित्रों की उपस्थिति में विधिवत हवन

पूजन कर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन संपन्न किया गया। तत्पश्चात उपस्थित हुई शहर की मेयर प्रमिला पांडेय ने ईवी स्कूटी का टेस्ट ड्राइव कर स्कूटी की खूबियों के बारे में विस्तार से समझा। इस दौरान भदौरिया ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने बताया कि अब दक्षिण क्षेत्र के शहर

वासियों के लिए एवं ड्राइवर भाइयों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनआरजे इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम का शुभारंभ किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे यहां बैटरी ई रिक्शा स्कूटी बाइक आदि सभी बैटरी चलित वाहन शहर वासियों एवं दक्षिण क्षेत्रवासियों को कई आकर्षक एवं विशेष ऑफर सहित 0% फाइनेंस सुविधा के साथ उपलब्ध होगा। तत्पश्चात एन,आर,जे, के (डायरेक्टर) नीरज पांडेय ने बताया कि हमारे सभी मॉडलों में इलेक्ट्रिक व्हीकल में स्कूटी, बाइक, ई-रिक्शा एवं ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ी व लोडर आदि की संपूर्ण रेंज उपलब्ध है सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में हाई क्वालिटी की लिथियम बैट्री एवं सभी पार्ट्स उच्च क्वालिटी के होंगे जो पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा कई किलोमीटर ज्यादा का अच्छा माइलेज ग्राहकों को देगा एवं ध्वनि प्रदूषण भी 0% होगा। जो वातावरण को शुद्ध रखने में सहायक होगा। उद्घाटन अवसर पर भाजपा दक्षिण जिला (अध्यक्ष) शिवराम सिंह, (विधायक) महेश त्रिवेदी, (मेयर) प्रमिला पांडे, ब्लॉक (प्रमुख) रमेश यादव, डॉक्टर यू एस सिंह संचालक जागृति हॉस्पिटल, उत्तम शुक्ला एवं उपस्थित हुए अन्य कई विशिष्ट लोगों का माला पटका एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया, उपस्थित हुए सभी विशेष अतिथियों ने भदौरिया ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर रघुनंदन सिंह भदौरिया को नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं दी।






