समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के चौबीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया और हरिहरगंज में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया।
जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 2380 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में इलाज हेतु आए मरीजों एवम् उनके परिजनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी लोग संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अपनाएं तथा अपने आसपास सफाई रखें कहीं भी जलभराव न होने दें । मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद अख्तर , डॉ गौरीशंकर वर्मा ,डॉ मोहिसिन खान एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया और हरिहरगंज के स्टाफ मौजूद रहे।