श्याम नगर में घर पर लगी अचानक आग में घर की गृहस्थी हुई राख, (पूर्व विधायक) पहुंचे मौके पर पीड़ित की मदद

समय व्यूज/अरुण जोशी

कानपुर। शुक्रवार को कैंट विधानसभा के अंतर्गत संतोष कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व० केसर लाल मकान नंबर 141-एलआईजी डी,ब्लॉक श्याम नगर में मकान में अचानक आग लग गई जिससे उनके घर का पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हों गया, आग इतनी विकराल एवं भयंकर थी कि घर का कुछ भी सामान बचा नहीं

किचन का पूरा सामान, अलमारी, बेड, सोफा, घर के कपड़े व अन्य सामान के साथ साथ में घर का छत का लेंटर भी चिटक गया। पूर्व विधायक छावनी रघुनंदन सिंह भदोरिया ने इस आकस्मिक सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को आर्थिक रूप से मेरे द्वारा सहायता की गई व एक दर्जन कंबल परिवार के लिए दिए आग की सूचना मिलने के उपरांत तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी एवं एडीएम सिटी, एसीएम टू समेत एसडीएम सदर तहसीलदार सदर को घटना के बारे में अवगत कराते हुए पत्र लिखा। परिवार अति गरीब है, कृपया इनकी आर्थिक रूप से मदद की जाए मेरे द्वारा भेजे गए पत्र को तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन नें संज्ञान लिया और मौके पर लेखपाल आलोक सिंह आए जिनके द्वारा पूरी जांच की गई। जिस पर जिला प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय केसर लाल, पत्नी सुनीता देवी, बेटा युवराज 14 वर्ष, बेटी सुष्मिता 19वर्ष, एवं वृद्ध माँ, पीड़ित का नंबर 6387856141






