Saturday, January 17, 2026
Homeअपना शहरहरजेन्दर नगर में मंगला ऑथेंटिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर शिविर में 24 लोगों...

हरजेन्दर नगर में मंगला ऑथेंटिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर शिविर में 24 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान समय व्यूज/संवाददाता

हरजेन्दर नगर में मंगला ऑथेंटिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर शिविर में 24 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान


समय व्यूज/संवाददाता

कानपुर। शनिवार को गुरुद्वारा माता साहिब कौर (रजि०) गुरु गोबिन्द सिंह मार्ग, हरजेन्दर नगर की समूह प्रबन्धक कमेटी व साध सगंत के सहयोग से साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिहं महाराज जी का पावन पवित्र प्रकाश उत्सव के पावन अवसर गुरुद्वारा प्रागढ़ में जनसेवा में सदैव समर्पित मंगला ऑथेंटिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कुल 24 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए मानवता की सेवा का संदेश दिया। जिसमें 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होता है। मंगला ऑथेंटिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों को ब्लड सेंटर की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं कंबल उपहार स्वरूप वितरित किया। संस्था आगे भी ऐसे जनहित को लेकर कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर डॉ, राजेंद्र मुनीश यादव, नवल सिंह मीणा, निशी चौरसिया (एलटी), जितेंद्र कुमार (एलटी) एवं सौरव (एलटी) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments