बाबा कामतानाथ स्वामी जी का संपन्न हुआ 11वां विशाल भंडारा

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_बाबा कामतानाथ स्वामी जी का संपन्न हुआ 11वां विशाल भंडारा आपको बताते चलें दिनांक 14,1, 2026 दिन बुधवार को नौबस्ता बंबा कर्रही रोड इंद्रप्रस्थ गेस्ट हाउस में बाबा कामतानाथ स्वामी जी का 11वां विशाल भंडारा संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रवि सतीजा भा.जा.पा. प्रदेश संयोजक अध्यक्ष सस्कृति प्रकोष्ठ (उ.प्र.) एवं पूर्व विधायक अजय कपूर जी मुख्य रहे वही कार्यक्रम आयोजक रहे समाज सेवक रमेश वर्मा,पप्पू वर्मा भा.जा.पा कार्यकर्ता वहीं सहयोगी गण रहे बीनू त्रिवेदी, रवि वर्मा, विशाल भदौरिया, संजय गुप्ता, डा. रिशी वर्मा डा. अमन, सुनील, गोरेलाल, आशोक सिंह, एस.एस केला स्टोर, सोनू, मोनू राजू, दीप सिंह आदि रहे वही कार्यक्रम में हजारों बाबा के भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया





