“मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर संपन्न हुआ 15वां विशाल खिचड़ी भोज

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _”मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर संपन्न हुआ 15वां विशाल खिचड़ी भोज आपको बताते चलें हनुमंत विहार थाना क्षेत्र हमीरपुर मेंन रोड स्थित मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भांति 15वां विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों राहगीरों एवं आए हुए पंप के

कस्टमरों ने गरमा गरम खिचड़ी का प्रसाद चखा वही पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप ओनर श्री किशन सिंह जी से बात करने पर बताया कि या हमारा 15वां विशाल खिचड़ी भोज कार्यक्रम आज संपन्न हो रहा है विगत 15 सालों से लगातार या कार्यक्रम हम अपने पूर्वजों के आशीर्वाद से मकर संक्रांति के दिन करते हैं वहीं दीपिका सिंह जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हमारे पंप पर अक्सर होते रहते हैं और हम लोगों को बहुत अच्छा लगता है समाज सेवा करना और हम तो यह चाहते हैं कि हर सक्षम आदमी को समय-समय पर समाज सेवा करते रहना चाहिए जिसमें मुख्य रूप से रहे पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप ओनर श्री किशन सिंह, शिव प्रताप सिंह उर्फ़ शिवा भैया, संजना सिंह, दीपिका सिंह, सुनीता सिंह, सिद्धवीर सिंह उर्फ डुग्गू, रणवीर सिंह,शुभवीर सिंह, विष्णु भैया,ऋषि सिंह,परमेश सिंह, संजय सिंह,अजय श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, रौनक सचान, शिव तिवारी आदि लोग रहे





