स्मृतिशेष गोलोकवासी श्री राघवेंद्र सिंह भदौरिया जी की याद में किया गया विशाल खिचड़ी एवं तहरी भोज

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_स्मृतिशेष गोलोकवासी श्री राघवेंद्र सिंह भदौरिया जी की याद में किया गया विशाल खिचड़ी एवं तहरी भोज आपको बताते चलें दिनांक 15,1,2026 दिन बृहस्पतिवार को हनुमंत विहार थाना क्षेत्र हमीरपुर मेन रोड स्थित भदौरिया पेट्रोल प्लाजा एवं किसान धर्म कांटा में गोलोक वासी श्री राघवेंद्र सिंह भदौरिया जी की याद में किया गया विशाल खिचड़ी एवं तहरीर भोज वहीं कार्यक्रम आयोजक दर्पण सिंह भदौरिया ,देवेंद्र सिंह भदौरिया मुख्य रहे वही कार्यक्रम में हजारों राहगीरों एवं पेट्रोल पंप पर आए हुए कस्टमरों ने गरमा गरम खिचड़ी एवं तहरी का आनंद लिया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष जनसत्ता दल दर्पण सिंह भदौरिया, जितेंद्र सिंह भदौरिया एडवोकेट ,महामंत्री पुष्कल,अंकित सिंह, रुद्राक्ष सिंह भदौरिया,शिवम,अवधेश सिंह सेंगर, विक्रांत सिंह, शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू कछवाहा आदि मुख्य रहे वही कार्यक्रम आयोजक दर्पण सिंह भदौरिया एडवोकेट किसान फुटकर सब्जी विक्रेता संघ एवं भदौरिया पेट्रोल प्लाजा किसान धर्म कांटा के ओनर ने बताया की आज भदौरिया पेट्रोल पंप एवं किसान धर्म कांटा पर विशाल खिचड़ी एवं तहरी भोज का आयोजन किया गया है क्योंकि हमारे गोलोक वासी चाचा राघवेंद्र सिंह भदौरिया जी प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के शुभ अवसर विशाल खिचड़ी एवं तहरी भोज का कार्यक्रम करते थे जिसको देखते हुए हम लोगों ने भी या कार्यक्रम आगे करते चले आ रहे हैं साथ ही समय-समय पर ऐसे समाजसेवी कार्य करते रहते हैं





