गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कल्याणी सिद्ध पीठ खण्डेह दरबार में किया गया विशाल भंडारा मिलती है सभी परेशानियों से मुक्ति बुधवार को लगती है गद्दी
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कल्याणी सिद्ध पीठ खण्डेह दरबार में किया गया विशाल भंडारा मिलती है सभी परेशानियों से मुक्ति बुधवार को लगती है गद्दी आपको बताते चलें आवास विकास रेसकोर्स मैदान स्थित कल्याणी सिद्ध पीठ खण्डेह दरबार में विगत वर्षों के भाती इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एवं पूज्य
ब्रह्मलीन ईश्वर चंद दुबे जी की याद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से रहे ऋषि दुबे, लक्ष्मी दुबे,बीएन तिवारी पंडित जी,लक्ष्मी दुबे,प्रियंका दुबे,लकी दुबे,श्याम गुप्ता, शिरीष गुप्ता, वंदना गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी विजय शर्मा, रंजना शर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, टिंकू गुप्ता, शिवम,निखिल, आशीष, मालवी, स्वेच्छा वाजपेई,अक्षत,एड. अनिल बाजपेई,गौरव प्रजापति, रमेश कुमार सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम में आए हुए हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही गद्दी प्रमुख ऋषि दुबे ने बात करने पर बताया कि आज हमारे पिता पूज्य ईश्वर चंद्र दुबे गुरुजी की याद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है साथ ही बताया कि हर बुधवार को यहां विशेष तौर पर गद्दी लगती थी और यहां पर श्रद्धा भाव से आए हुए सभी भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती थी पर पूज्य गुरुजी कुछ वर्ष पहले गोलोक वासी हो गए जो अब पूज्य गुरु जी की कृपा से बुधवार को गद्दी का निर्वाह मैं स्वयं करता हूं और आए हुए सभी भक्तों की मां काली के आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं वही आए हुए भक्त अशोक ने बताया कि मैं विगत 10 वर्षों से लगातार आ रहा हूं मेरी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हुई है और जब से मैं मां काली कल्याणी सिद्ध पीठ खण्डेह दरबार से जुड़ा हूं तब से हमारे सभी समस्याएं हल हो जाती हैं वही आज गुरु पूर्णिमा के दिन पूज्य गुरुजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आए हैं