समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _डॉ वी के साहू का सराहनीय कार्य राह चलते एक्सीडेंट से घायल को पहुंचाया अस्पताल आपको बताते चलें मां गायत्री हॉस्पिटल संचालक एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र बीजेपी डॉक्टर वी के साहू 16,7,2025 दिन बुधवार को सुबह अपने निजी काम से फर्रुखाबाद जा रहे थे तभी रास्ते में एक एक्सीडेंट से घायल महिला दिखाई पड़ी तभी डॉ वी के साहू ने अपनी कार रोक कर पहले तो खुद फर्स्ट ट्रीटमेंट दिया इसके बाद 108 एंबुलेंस बुलाकर कमला गंज पीएससी पहुंचाया वहीं राहगीरों ने डॉ वी के साहू का यह कृत देखकर भूरी भूरी प्रशंसा की आपको बता दें डॉक्टर वीके साहू को कई सामाजिक संस्थाएं भी सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए सम्मानित भी कर चुकी हैं|






