श्री अमरनाथ सेंवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा अमरनाथ यात्रा 2025 सावन में होंगे छः अलग-अलग स्थानों पर विशाल भंडारे

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _श्री अमरनाथ सेंवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा अमरनाथ यात्रा 2025 सावन में होंगे छः अलग-अलग स्थानों पर विशाल भंडारे आप को बताते चलें श्री अमरनाथ सेंवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान छः अलग-अलग स्थानों पर भण्डारे का आयोजन करनें जा रहा है जिस क्रम में दिनाँक 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को कलेक्शन सेन्टर वाले स्थान पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों संख्या में बाबा के भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं अमरनाथ सेवा मण्डल द्वारा किये जा रहे इस सेवा भाव के काम की भूरि-भूरि प्रसंशा की एवं अनुरोध किया ऐसे भण्डारे हर वर्ष पूरे सावन में होते रहनें चाहिए जिसमें संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता जी ने सभी भक्तों को आश्वस्त किया कि हमारी संस्था अब लगातार बाबा की मर्जी से ऐसे भण्डारों का आयोजन कराती रहेगी। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे आदित्यकान्त त्रिपाठी, संजय कुमार सराफ, राजीव तिवारी, करन भारद्वाज, राजीव पाण्डेय, मनमोहन सिंह, विनोद, प्रेम प्रजापति, सुमित कपूर, संस्था मीडिया प्रभारी अंजनी निगम,अंकित श्रीवास्तव, आदि सैकड़ो शिवभक्त एवं समस्त संस्था के सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।






