Monday, July 21, 2025
Homeअपना शहरमुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन...

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन

समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद

दिनांक 19 जुलाई 2025 जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। इस बैठक में सभी चिकित्सा इकाईयों के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। बैठक में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के संबंध में रोस्टर तैयार कर उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों को संबंधित दिवस में संबंधित चिकित्सा इकाइयों पर चिकित्सकीय कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा डॉ विजय कुमार, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी डॉ अरविंद कुमार, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर डॉक्टर विकल्प मिश्रा ,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा डॉ रजत शुक्ला ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर डॉ जावेद अख्तर, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दत्तगंज डॉक्टर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार डॉक्टर संदीप कुमार आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments