पूर्व पार्षद/पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष स्व.शैलेंद्र शुक्ला की मनाई गई सातवीं पुण्यतिथि एवं किया गया विशाल भंडारा
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_पूर्व पार्षद/पूर्व क्षेत्र उपाध्यक्ष स्व.शैलेंद्र शुक्ला की मनाई गई सातवीं पुण्यतिथि एवं किया गया विशाल भंडारा आपको बताते चलें 11/ 8/2025 दिन सोमवार को नौबस्ता के बसंत बिहार स्थित निज निवास पर पूर्व पार्षद एवं पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र स्व.शैलेंद्र शुक्ल सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए बीजेपी कार्यकर्ता एवं सहयोगियों ने उन्हें याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया जिसमें मुख्य रूप से रहे छोटे भाई जितेंद्र शुक्ल,ज्ञानेंद्र शुक्ल, कानपुर में युवाओं के चहते आयुष मिश्र(एड.), आपका प्रिय भाई तन्मय शुक्ला (भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण),तनिष्क शुक्ला,शिखर शुक्ला,
प्रियम द्विवेदी,जीत प्रताप सिंह ,प्रभात मिश्र(एड),विनय मिश्रा(एड.),गगनदीप सिंह (एड.),अभिषेख सिंह(एड.)मनोजानंद (गोल्डन बाबा),शिवा तोमर, निशांत सिंह, दिव्यांशु पटेल,विशाल सिंह चंदेल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे वही आयुष मिश्रा
एडवोकेट एवं तन्मय शुक्ला भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण ने बताया की हमारे बड़े पापा थे जो क्षेत्र में सभी के चहेते थे आज से 7 वर्ष पूर्व हमीरपुर में उनका एक मार्ग दुर्घटना होने के कारण स्वर्गवास हो गया था जिसके बाद से हम लोग उनकी पुण्यतिथि में विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं और उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं