छठवां दुर्गा पूजा महोत्सव में नवमी के दिन किया गया विशाल भंडारा

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _छठवां दुर्गा पूजा महोत्सव में नवमी के दिन किया गया विशाल भंडारा आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के सरस्वती नगर में चल रही दुर्गा पूजा महोत्सव में दिनांक 1/10/2025 दिन बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया वहीं कार्यक्रम आयोजन करता मुख्य रूप से रहे समाज सेवक पिंटू साहू ,अवधेश प्रजापति ठेकेदार ,रामकिशन मामा, रजनीश प्रजापति ,सत्यम सिंह ,मोनू प्रजापति, पवन कुमार ,सुमित साहू ,अमित साहू, सोनेलाल साहू ,सौरभ विश्वकर्मा ,आलोक साहू, मनीष साहू ,सिया साहू ,शशि सिंह ,उषा यादव ,विनीता साहू

,बलजीत यादव ,सुभाष यादव, रानी यादव आदि क्षेत्रीय निवासी गण मुख्य रूप से रहे कार्यक्रम आयोजक समाज सेवक पिंटू साहू एवं अवधेश प्रजापति ठेकेदार से बात करने पर बताया कि यह कार्यक्रम विगत 6 वर्षों से लगातार नवरात्रि में सभी के सहयोग से करते रहते हैं साथ ही बताया कि मूर्ति स्थापना 22 सितंबर दिन सोमवार को हुई थी एवं भव्य झांकी का कार्यक्रम 25 सितंबर को रखा गया था जिसमें दूर-दूर से कलाकार बुलाए गए थे साथ ही बताया कि आज 1 अक्टूबर दिन बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं एवं मां की प्रतिमा का विसर्जन 2 अक्टूबर को किया जाएगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं







