विजडम एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घरों एवं पार्कों में लगाए वृक्ष
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _विजडम एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घरों एवं पार्कों में लगाए वृक्ष आपको बताते चलें 5/6/2025 दिन बृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाराजपुर विधानसभा वार्ड 87 के सरस्वती नगर स्थित विजडम एजुकेशन सेंटर के प्रबंधन के आदेशा अनुसार विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को एक पेड़ घरों या पार्कों में लगाकर विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने को कहा जिससे प्रेरित होकर सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों एवं अपने आसपास पार्कों में वृक्ष
लगाएं और उसकी फोटो ग्रुप में साझा की जिसमें विद्यालय प्रबंधन की ओर से छोटे-छोटे बच्चों के इस कार्य की सराहना भी की गई वहीं विद्यालय प्रबंधन से बात करने पर बताया कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम जो या अपने विद्यार्थियों से एक पेड़ लगाने का आग्रह किया है उससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और हमारी धरती हमारा क्षेत्र हरा भरा रहेगा जो मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है साथ ही बताया कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम केवल इस धरती के निवासी नहीं, बल्कि इसके संरक्षक भी हैं जो वायु हम सांस में लेते हैं, जो जल हम पीते हैं, और जो वृक्ष हमें छाया व जीवन देते हैं वह सब हमारी जिम्मेदारियां पर निर्भर करते हैं साथ ही कहा बच्चों की या पहल दूसरों को भी प्रेरित करेगी और या सिद्ध करेगी कि छोटे हाथ भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं जिन विद्यार्थियों ने वृक्ष लगाए उनमें मुख्य रूप से रहे शिवेश त्रिपाठी क्लास 2, आर्या प्रजापति क्लास 2,अदिति गुप्ता, आराध्या गुप्ता,सानिध्य मिश्रा आदि विद्यालय के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया बढ़ चढ़कर वृक्ष लगाएं