विश्व पर्यावरण दिवस पर 101 पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
कानपुर। समय व्यूज संवाददाता विशनोई चेतना समिति जिला इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण के अवसर पर दामोदर नगर एवं सकेत नगर में दरोगा पार्क में 101 पौधे लगाए गए। विशनोई समाज पर्यावरण प्रेमी है भगवान जम्भेश्वर महाराज जी ने 1485वी ईसवी में ओजोन परत बचने के लिए पौधे लगाने के लिए संदेश दिया गया था विशनोई समाज खेजड़ी के वृक्ष को बिसेष महत्व देते हैं जिन्हें कल्प वृक्ष के रूप में मानते हैं 1730 में खेजड़ी गांवों में विशनोई समुदाय के 363 लोगो ने वृक्ष बचाने में अपना बलिदान दिया था जो की एक ऐतिहासिक घटना थी।विशनोई समुदाय वन्यजीवों को भी संरचित
करता है अपनी पंच तत्व में तीन तत्व निःषुल्क होते हैं किंतु जल तत्व वायु तत्व खरीदना पड़ता है पौध लगाने से इस धरती पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होंगे। आज के कार्यक्रम में हनुमान पार्क के पर्यावरण प्रहरी गोविंद अवस्थी का पूरा सहयोग रहा। अध्यक्ष प्रमोद विशनोई, महामंत्री अशवनी गुप्ता मंत्री राहुल विशनोई, मोहन विशनोई, प्रदेश संगठन मंत्री सुसील कुमार विशनोई, प्रोफेसर डॉ, एमपी गुप्ता, प्रखर विशनोई एवं अनुराग विशनोई, आलोक विशनोई, पवन गुप्ता सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।