जागृति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया योग शिविर का आयोजन
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _ जागृति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया योग शिविर का आयोजन आपको बताते चलें दिनांक 21/6/2025 दिन शनिवार को पतारा स्थित जागृति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया योग शिविर का
आयोजन वही योग शिविर का उद्घाटन मां भारती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे श्रीमती मीना पूर्व ब्लाक प्रमुख, उपेंद्र पासवान जिला
अध्यक्ष ग्रामीण भाजपा आदि मुख्य रहे वही कार्यक्रम का आयोजक जागृति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के एम डी डॉ यू एस सिंह, डॉक्टर संगीता सिंह रही वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सिद्धार्थ सिंह,डॉ० अरुण कुमार झा,डॉ० रविशंकर पाण्डेय,डॉ० प्रियंका पटेल, गोविन्द शुक्ला,सजय सिंह,अनीता सिंह,मनीषा सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में आए हुए योगाचार्य द्वारा योग के टिप्स सिखाए गए जिसमें प्रार्थना,शिथिलीकरण,ताड़ासन वृक्षासन,पादहस्तासन, वज्रासन,ससकासन, त्रिकोणासन ,मकरासन , कपालभाति, अनुलोम विलोम ,भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया गया वही कार्यक्रम
आयोजक डॉक्टर यू एस सिंह ने अपने संबोधन में सभी से अपील की की योग को अपने जीवन का अंग बनाएं तथा इसके प्रति अपने इष्ट मित्रों परिवरीजनों सहित सभी को प्रेरित करें साथ ही कहा कि हम अपने हॉस्पिटल में महीने में चार दिन योग अभ्यास करेंगे जिससे समस्त स्टाफ का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा