Friday, July 18, 2025
Homeअपना शहरबसंती नगर स्थित ए एस इंटीरियर हब का भाजपा विधायको एवं पार्षद...

बसंती नगर स्थित ए एस इंटीरियर हब का भाजपा विधायको एवं पार्षद द्वारा फीता काट कर किया उद्घाटन। समय व्यूज समाचार सेवा

बसंती नगर स्थित ए एस इंटीरियर हब का भाजपा विधायको एवं पार्षद द्वारा फीता काट कर किया उद्घाटन।

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर। जूही लहरिया स्थित बसंती नगर में रविवार को ए,एस इंटीरियर हब का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व कैंट विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया सीसामऊ विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, एवं क्षेत्रीय पार्षद विद्या वर्मा आगमन हुआ। उपस्थित हुए मुख्य अतिथिओ को ए,एस इंटीरियर हब के ओनर मोहम्मद अयान ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत/सम्मान किया। उपस्थित हुए मुख्य अतिथियों ने मोहम्मद अयान को आशीर्वाद देते उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पत्रकारों से बात करते हुए मोहम्मद अयान ने बताया कि हमारे यहां इंटीरियर से संबंधित जैसे फॉल सीलिंग, मॉड्यूलर किचन,

फाल्स सीलिंग, मॉड्यूलर किचन, पीवीसी वुडन फ्लोरिंग, फ्लोरिंग कस्टमाइज्ड 3D वॉलपेपर, पीवीसी वॉल पैनल, लार किचन, आर्टिफिशियल वर्टिकल ग्रास, पीओपी जिप्सम फाल्स सीलिंग, ऑल फर्नीचर वुडन वर्क पैनल, स्टील फैब्रिकेशन वर्क, युवी मार्बल शीट्स, एसीपी एक्सटीरियर, 914 यू एम वर्क, इलेक्ट्रिशियन वर्क, प्लंबर वर्क, टाइल्स वर्क आदि ग्रह साज सज्जा का समस्त कार्य हमारे यहां से किए जाएंगे।क्षेत्रवासीय एवं शहर वासियों से अपील है कि वह एक बार हमें सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से भानु प्रताप सिंह सम्राट, मुनेंद्र सिंह राजपूत, इंद्रजीत खन्ना, अमित कुमार दीक्षित, रंजीत बाल्मिक, समीर खान आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments