संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग ग्राम खगईजोत में किया गया। और कल से शुरू हो रहे।

*समय व्यूज़ संवाददाता हकीम आजाद*


दिनांक 10/7/2025को ब्लाक बलरामपुर रुरल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव बलरामपुर एवं जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग ग्राम खगईजोत में किया गया और कल से शुरू हो रहे दस्तक अभियान में आशा को घर घर जाकर संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया ।अधीक्षक डॉ जावेद अख्तर भी उपस्थित थे!






