Saturday, November 1, 2025
Homeअपना शहरराजेंद्र नगर की जनता जल भराव से परेशान लोगों के घरों के...

राजेंद्र नगर की जनता जल भराव से परेशान लोगों के घरों के अंदर घुसा पानी समय व्यूज समाचार सेवा

राजेंद्र नगर की जनता जल भराव से परेशान लोगों के घरों के अंदर घुसा पानी

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_राजेंद्र नगर की जनता जल भराव से परेशान लोगों के घरों के अंदर घुसा पानी आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के राजेंद्र नगर की जनता जल भराव से पहले से ही परेशान थे वही इन बरसात के दिनों में लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है आपको बता दें जब हमारे संवाददाता ने क्षेत्रीय निवासियों कन्हैया लाल यादव, सागर गुप्ता, राम नारायण प्रजापति, प्रेम नारायण प्रजापति, धीरज विश्वकर्मा,राहुल विश्वकर्मा, राजेंद्र साहू, दिलीप सविता, नवल किशोर, पुत्तन विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, सुमन विश्वकर्मा,जय देवी, सिया रानी, तुलसा देवी,


रजनी ,सुनीता साहू,माया देवी, सुप्रिया देवी, अंशु सविता ,विमला देवी आदि से बात की तो बताया की हम लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं हम लोगों के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं यहां पर 20 वर्षों से पानी सड़कों पर भरा ही रहता है वही बरसात के दिनों में तो हमारे घरों में पानी घुस जाता है जिससे हम लोग खाना बनाने से लेकर अन्य नित्य काम नहीं कर पाते हैं साथ ही बताया कि हमने अपने क्षेत्रीय पार्षद सतीश यादव से कई बार शिकायत की पर अभी तक कोई ठोस इंतजाम नहीं हो पाया है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं साथ ही कहा कि अगर हमारी जल भराव की समस्या नहीं दूर होती है तो हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे वहीं पार्षद सतीश यादव से बात करने पर बताया कि यह राजे नगर की जल भराव की समस्या 20,25 वर्षों से बनी हुई है और अभी नाला बनवाया जा रहा है जल्दी ही नाला बनकर तैयार हो जाएगा तो जल भराव की समस्या खत्म हो जाएगी साथ ही बताया कि अभी जो बरसात के समय जल भराव की समस्या हुई है उस पर हमने पंपिंग सेट लगवा रखा है जिससे लोगों के घरों में भरा हुआ है वह निकल सके और पीछे बने तालाब में जा सके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments