श्री अमरनाथ सेवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरानकुली बाजार चौराहा, कुली बाजार में तृतीय विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ संपन्न
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _श्री अमरनाथ सेवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरानकुली बाजार चौराहा, कुली बाजार में तृतीय विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ संपन्न आपको बताते चलें श्री अमरनाथ सेवा मण्डल (रजि०) कानपुर द्वारा अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान छः अलग-अलग स्थानों पर भण्डारे का आयोजन करनें जा रहा है जिस क्रम में आज दिनाँक 29 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को कुली बाजार चौराहा, कुली बाजार में तृतीय विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें शहर के हजारों बाबा के भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं अमरनाथ सेवा मण्डल द्वारा किय गये इस कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की वहीं इस शुभ अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जैसे हमारी
संस्था वर्ष में 4 ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन करती चली आ रही है उसी तरह से इस वर्ष से हर सावन माह में ऐसे ही भण्डारों का आयोजन प्रतिवर्ष करेगी। तथा संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता जी ने कहा कि आगामी रविवार 03 अगस्त 2025 को गोविन्द नगर कलेक्शन सेन्टर के सामने बारातघर में एक विशाल महारूद्राभिषेक एवं महाभण्डारे का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए उन्होनें सभी भक्तों एवं पत्रकार बन्धुओं एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित भी किया। वही भण्डारे में प्रमुख रूप से नवीन तुलसानी, मेघराज अरोडा, विवेक मिश्रा, अंकित जायसवाल, विशाल अग्रवाल, अतिन अग्रहरि, अनुपम गुप्ता, लवी जाखोदिया, मीडिया प्रभारी अंजनी निगम,संजय कुमार सराफ, सन्तोष तिवारी, राजकुमार चोपड़ा, आदित्यकान्त त्रिपाठी, नरेश तुलसानी आदि हजारों शिवभक्त एवं समस्त संस्था के सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
