एस बी आई लाइफ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया आज़ादी का महोत्सव
समय व्यूज,सुहैल आफताब
कानपुर।एस बी आई लाइफ की नवाबगंज शाखा कानपुर स्थित बावा बिजनेस सेंटर में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की बेला पर हर घर तिरंगा की तर्ज़ पर हर घर सुरक्षा *हर घर वित्तीय स्वतंत्रता का एस बी आई लाइफ की तरफ से आह्वान किया और महा उत्सव के रूप में मनाया।कंपनी के डिप्टी आर एम विवेक कुमार गौड़ ने देश की आज़ादी में प्राण देने वाले शहीदों के बलिदान की याद दिलाई, आए हुए लोगों को सफलता के मूल मंत्र भी बताए और अपने सारे मैनेजर्स व लाइफ मित्रों को हर घर सुरक्षा एवम फाइनेंशियल फ्रीडम पहुंचाने का प्रण भी दिलाया।इस आयोजन के संयोजक कंपनी के डी एस एम अविनाश शुक्ला ने भी कंपनी की सफलता से देश के निर्माण में हम सब की सहभागिता के बारे में अवगत कराया।मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी एवम रिटायर्ड फौजी उपस्थित रहे। आयोजन के संचालन कंपनी के श्रीश मिश्रा ने किया डिप्टी आर एम विवेक गौड़ ने आए हुए लाइफ मित्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा को सराहा और कंपनी की तरफ से गिफ्ट दे कर सम्मानित भी किया।कंपनी के शैलेंद्र सिंह राठौर एवम अन्य कर्मचारियों ने लोगों के जल पान की सुचारू पूर्वक व्यवस्था भी की।