एस बी आई लाइफ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया आज़ादी का महोत्सव एवं हर घर सुरक्षा पहुंचाने का लिया प्रण।
सुहैल आफताब,समय व्यूज,
कानपुर।एस बी आई लाइफ की नवाब गंज शाखा ने आज बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की बेला पर हर घर तिरंगा की तर्ज़ पर हर घर सुरक्षा का एस बी आई लाइफ की तरफ से आह्वान किया गया और महा उत्सव के रूप में मनाया।इस अवसर पर अपने माता पिता के साथ आए हुए बच्चों ने देशभक्ति के गीत सुनाए कंपनी के डिप्टी आर एम विवेक कुमार गौड़ ने देश की आज़ादी में प्राण देने वाले शहीदों के बलिदान की याद दिलाई, आए हुए लाइफ़ मित्रों को सफलता के मूल मंत्र भी बताए और अपने सारे मैनेजर्स व लाइफ मित्रों को हर घर सुरक्षा पहुंचाने का प्रण भी दिलाया।इस आयोजन के संयोजक कंपनी के डी एस एम अविनाश शुक्ला जी ने भी कंपनी की सफलता से देश के निर्माण एवं सहयोग में हम सब की सहभागिता के बारे में अवगत कराया। आयोजन का संचालन कंपनी के सीनियर कर्मचारी प्रवीण कटियार ने किया। डिप्टी आर एम विवेक गौड़ के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले लाइफ़ मित्रों और आए हुए बच्चों को कंपनी की तरफ से गिफ्ट दे कर सम्मानित भी किया गया।इस आयोजन में कंपनी के सभी सीनियर एवं जूनियर मैनेजर भी मौजूद रहे और सब ने एक एक करके राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी।इस अवसर पर कॉट क्लब क्वालीफायर लाइफ़ मित्र सुहैल आफताब ने राष्ट्रीय त्योहारों को देश के बड़े अन्य धार्मिक त्योहारों की ही तरह प्रेम और श्रद्धा से मनाते रहने का पुरज़ोर आवाहन किया। अंत में सभा की समाप्ति के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने लोगों के जल पान की सुचारू पूर्वक व्यवस्था भी की।