मदरसा सिद्दीकिया फ़ैज़ुल उलूम ने यौमे जश्ने आज़ादी पर तिरंगा फहरा कर बच्चों के संग रैली निकाली।
सुहैल आफताब,समय व्यूज
कानपुर।दलेल पुरवा में चीना पार्क के पास स्थित मदरसा सिद्दीकिया फ़ैजुल उलूम ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी ख़ुशी और पुरखुलूस अंदाज में मनाया।झंडारोहण के समय तमाम उलमाए इकराम,क्षेत्र की अवाम एवं मदरसे के तालिब इल्म मौजूद रहे और सब ने मिल कर राष्ट्रगान गाया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना अबूबकर हादी कासमी ने तारीख़ के हवाले से हमारे असलाफ और अकारिब की वतन की आज़ादी के लिए की गई कुर्बानियों को पेश किया और वतनपरस्ती के बारे में बच्चों को समझाया।मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान की आज़ादी में हर मज़हब और हर तबके के लोगों ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी और अपनी कुर्बानी दी जिसके नतीजे में अंग्रेजों को हमारा वतन छोड़ कर भागना पड़ा और 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद
हुआ,जिसका 79 वा यौमे जश्ने आज़ादी हम लोग मना रहे हैं। बतौर मेहमान ख़ुसूसी आए हुए निखट्टू शाह मदरसे के कारी मोहिउद्दीन साहब,मौलाना मुहीब साहब जामई भी तशरीफ़ लाए और बच्चों के प्रोग्राम देखे और उनकी हौसला आफजाई भी की। मौलाना रबीउल इस्लाम मज़ाहिरी सेक्रेटरी मदरसा ने आए हुए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।मौलाना मो.अबरार जामई, नाज़िम,मदरसा की दुआओं पर प्रोग्राम मुकम्मल हुआ,उसके बाद बच्चों की रैली मदरसा से दलेल पुरवा,रूपम चौराहा,हलीम कॉलेज चौराहा और तुकुनिया पुरवा चौराहा होते हुए मदरसा पर आ कर समापन हुआ।
बच्चों की रैली के संचालन में हाफिज मो.आफताब ,हाफिज अब्दुल मजीद,हाफिज जाबिर आलम,कारी रिज़वान,हाफिज शहजाद,हाफिज उमर फारूक और हाफिज जमील,हाफिज नवेदुल हक भी इस प्रोग्राम में पूरे समय मौजूद रहे।