जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गूगल गोल्डन बाबा मनोजा नंद महाराज एवं संत समाज द्वारा 551 लड्डू गोपाल का किया गया वितरण।
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर। बाबा पिपलेश्वर शिव धाम मंदिर में गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद महाराज ने 551 लड्डू गोपाल 51 भागवत गीता 51 रामचरित मानस 21 शिव महापुराण का भक्तों को वितरण किया गया। सबसे खास बात यह रही सभी भक्तों से शपथ पत्र भरवारा गया जिसमें उन्होंने कहा लड्डू गोपाल तभी ग्रहण करूंगा जब हमारे घर में मांस मदिरा का प्रयोग नहीं होगा। साथ ही लड्डू गोपाल की सेवा लड्डू गोपाल भाव से करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर विजया माधव, नितेश्वर धाम के महंत रामानंदाचार्य दंडी आश्रम, जय गणेश धर्मेंद्र त्रिपाठी, सुहानी सेंगर, राहुल सेंगर, सत्यम सेंगर, अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष मनोज भदोरिया, जागृति ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर उमा शंकर सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह सेंगर, अध्यक्ष कृष्ण ग्रीन्स बउआ द्विवेदी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।